Wazirx pr account kesa banaye

0
Account कैसे बनाये और अपना KYC Verification कैसे करें ? firstly WazirX में account बनाना बहुत की आसान है निचे दिए गए step को follow करे। सबसे पहले आपको Singup Page पर जाये, उसके बाद में top right screen में sign -up बटन पर click करे। 

Stepp 1 . Email ID और password Sign -up process से पहले आपको आपका active Login email address और password का चुनाव करे। 

Stepp 2 . Email Verification जब आप Step 1 को complete कर लेंगे तो फिर आपके Email पर verification email receive होगा। जब आपको verification email receive हो जाये तो फिर verify email button को click करना होता है। इस तरह से आपका ईमेल verify हो जाता है। यदि आपको verification email ही आता है तो फिर आपको फिर से Resend verification email button पर click करना होगा। 

Step 3. Mobile verification एक बार आपका email verify हो जाये उसके बाद आपको अपना mobile number को verify करना।

 Step 4 . KYC details जब आपका email और mobile number verify हो जाये तब फिर आप अपनी details भरकर KYC document को upload करना होगा verifcation के लिए। 
Namee – आपका पूरा नाम भरना होगा जो PAN card में हो। 
Address – आपका पूरा address लिखना होगा जो की Aadhaar card में हो। 
DOB – इसमें आपको Date of birth को DD/MM/YYYY format में भरना होगा। 
PAN Card Number PAN Card Front Upload – इसमें आपको PAN card के front (सामने) का scanned copy भरना होगा। आपका Adhaar card number Adhaar card front uplaod Adhaar card back upload Bank details Fill करना हो और बैंक को passbook के photocopy upload करनी होगी। Final submit करने से पहले एक बार दुबारा सभी details को check करले जिससे कोई mistake न हो जाये।

 एक बार Verification details को submit करने के बाद क्या होता है ? जब आप अपने document verification को submit कर देते है उसके बाद आपकी verification process backend में चालू हो जाते है। इस verification को पूर्ण होने में 24 – 48 hours का समय लगता है। यदि किसी कारणवस आपका account approve नहीं होता है तो तब भी आपको reject होने के reason के साथ एक मेल आता है। जिसे पढ़कर आप दुबारा verification के लिए apply कर सकते है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)